EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

घोसी मऊ। आज दिनांक 9 10 2025 को सुभाष चंद्र यदुवंशी द्वारा 2 अक्टूबर 2025 के उपलक्ष में सिपाह में बिरहा का आयोजन किया गया
  • 151172378 - KOMAL PRASAD 0 0
    10 Oct 2025 19:15 PM



उत्तर प्रदेश के घोसी सिपाह    । दिनांक 9,10,2025 को सुभाष चंद्र यदुवंशी द्वारा 2 अक्टूबर श्री महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष में बिरहा का आयोजन किया गया। सपा से रहे श्री काशी नाथ पूर्व एमएलसी तथा श्री विजय नाथ यादव अपनी साज बाज के साथ सिपाह में बिरहा गाने हेतु आए। 

सिपाह क्षेत्र के जाने-माने सुभाष चंद्र यदुवंशी सिपाह के तीन बार प्रधान हैं। बिरहा को सुनने के लिए क्षेत्र की जनता और दूर-दूर से आए हुए सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे घोसी के वर्तमान विधायक श्री सुधाकर सिंह के सुपुत्र सुरजीत सिंह भी अपने दल बल के साथ उपस्थित हुए। मऊ जिले के एवं पड़ोसी जिलों से आए हुए सम्मानित सम्मानित लोग उपस्थित थे तथा क्षेत्र की जनता बिरहा को सुनने के लिए उमड़ पड़ी थी । इतनी जनता थी कि पुलिस का सहारा लेना पड़ा। 

कोमल प्रसाद फास्ट न्यूज़ इंडिया 9451 47 8421 पर संपर्क करें।



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail