मध्य प्रदेश ग्वालियर की महिला थाने में इन दिनों करवाचौथ का रंग कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है, जहां पत्नियां अपने पतियों से साड़ी दिलाने की जिद पर अड़ गईं और बात थाने की चौखट तक जा पहुंची। त्योहार नजदीक आते ही साड़ी खरीदने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस और काउंसलर्स ने बीच-बचाव कर रिश्तों में आई दरार को साड़ी और समझाइश से पाटने की कोशिश की। कुछ मामलों में पति ने थाने में ही पत्नी को साड़ी के पैसे देकर मामला शांत कराया। इन छोटी-छोटी बातों को लेकर बढ़ा विवाद देखकर पुलिस भी हैरान है, लेकिन वे भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि करवाचौथ जैसे त्योहार पर पति-पत्नी का रिश्ता मजबूती के साथ आगे बढ़े।
