फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पृथ्वीगंज नगर पंचायत के राजापुर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर परिसर से बुधवार को सामूहिक श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ की कलश यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और दिव्यता के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा में श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नज़ारा देखने को मिला। कलश यात्रा में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सिर पर कलश रखे हुए प्रभु के भजन गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। गांव और आसपास की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की, जिससे पूरा वातावरण "राधे-राधे" और "हरि नाम" के जयघोष से गूंज उठा। इस दिव्य कथा का रसपान कथा वाचक पं. मनोज पांडे के मधुर मुखारविंद से कराया जाएगा। सामूहिक श्रीमद्भागवत कथा के सक्रिय सदस्य हरिहरनाथ पांडे, मगन शर्मा, सुधीर तिवारी, दीपू दुबे, छोटू प्रधान, अंशु श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, विष्णु श्रीवास्तव, आनंद, मुन्ना पांडे, बाबा श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गुड्डू ओझा, दिलीप दुबे सहित अनेक सहयोगी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इनका कहना है कि 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे क्षेत्र में “राधे-राधे” की गूंज और आध्यात्मिक उल्लास का माहौल बना रहेगा। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
