भिंड के मिहोना नगर के नए बाईपास लहार रोड पठान बाबा स्थान के पास हुआ हादसा रात्रि 9:00 बजे की घटना रौन गोरई से जा रहे महुआ लहार के पास तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर के मां बेटा और पिता पुनों के शुभ अवसर पर किसी देवी देवता के स्थान पर जा रहे थे रोड पर अचानक से काली गाय दिखाई दी और उसी से बाइक टकरा गई, सूचना मिलते ही मच्छड 108 मौक़े पर पहुंची और ईएमटी जितेन्द्र राजावत और पायलट अनिल कुमार ने तीनों घायलों को रौन हॉस्पिटल भर्ती करवाया, इसमें कैलाश दौहरे के गंभीर चोट लगी और दो लोगों के मामूली चोट आई है कैलाश दोहरे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोरई रौन ,मीरा दोहरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गोरई ,सीतू दोहरे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोरई रौन के है इनका उपचार रोन हॉस्पिटल में किया गया


