EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जनपद प्रतापगढ़ में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के माहौल में मनायी गयी आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 7023 7123
    07 Oct 2025 19:56 PM



महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर रामजानकी, हनुमान एवं वाल्मीकि मन्दिरों में आयोजित हुआ रामायण पाठ

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा के मार्गदर्शन में आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को जनपद में हर्षोल्लास, श्रद्धा व भव्य रूप से मनाई गई। रामजानकी, हनुमान, वाल्मीकि मंदिरों में दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण के साथ ही रामायण पाठ, सुन्दरकाण्ड व भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये गये। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद 17 विकास खण्डों, 18 नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषद बेल्हा व अन्य प्रमुख मन्दिरों में श्रीराम, रामजानकी मन्दिर, शिव मन्दिर, हनुमान व वाल्मीकि मंदिरों में अनवरत रामायण पाठ, भजन और भक्तिमय लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका परिषद बेल्हा-प्रतापगढ़ द्वारा माँ बेल्हा देवी धाम परिसर में महर्षि वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर बाजार वार्ड सभासद प्रतिनिधि रवीन्द्र केसरवानी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि जी के तपस्या, संघर्ष एवं जीवनी के बारे मे लोगो को बताया गया। तत्पश्चात कलाकारो, भजन गायको के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि सुंदरकाण्ड कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न किया गया है। कार्यक्रम मे उपजिलाधिकारी सदर, सभासद आशीष जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, उदय शंकर मिश्र, विजय बहादुर व संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर नगरीय निकायों में नगर पंचायत अन्तू के शिव मंदिर, कटरा मेंदनीगंज के शिव मंदिर, प्रतापगढ़ सिटी के रामजानकी मन्दिर, रानीगंज के हनुमान मंदिर, पट्टी के हनुमान मंदिर, लालगंज के चतुर्भुज मंदिर, मानिकपुर के ज्वाला देवी मन्दिर, कुण्डा के शिव मंदिर, सुवंशा के हनुमान मदिर, ढकवा के रामजानकी मन्दिर, कोहड़ौर के हनुमान मंदिर, पृथ्वीगंज के शिव मंदिर, रामगंज के शिव मंदिर, डेरवा के चौराश मंदिर, कटरा गुलाब सिंह के हनुमान मंदिर, हीरागंज बाजार के राम जानकी मंदिर, गड़वारा के शिव मंदिर व मानधाता के हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ, भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका के ग्राम पंचायत सण्ड़वा चन्द्रिका अवस्थित माँ चन्दिकन देवी धाम पर, ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़ परिसर में स्थित शिव मंदिर पर, ब्लाक परिसर लालगंज में शिव मन्दिर पर, ब्लाक कालाकांकर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिनाहूं में स्थित नर्मदेश्वर महादेव के मन्दिर पर, ब्लाक कार्यालय कुण्डा में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर वाल्मीकि जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व ग्राम पंचायत जहाँनाबाद के गौरी शंकर मन्दिर धॉम पर, ब्लाक खण्ड सॉगीपुर में ग्राम पंचायत लखहरा सरस्वती मन्दिर पर, ब्लाक सदर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भुवालपुर डोमीपुर स्थित बाबा बालुकेश्वर नाथ भरत धाम, देवघाट में, ब्लाक लक्ष्मणपुर के प्रागंण में स्थित शिवेश्वर महादेव जी के मन्दिर पर, ब्लाक बिहार में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर ग्राम पंचायत पुवासी, बरना, बिहरिया एवं धमांवा के मन्दिरों में, ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम प्रांगण में, ब्लाक आसपुर देवसरा में प्राचीन गौरीशंकर मंदिर ग्राम पंचायत उदईशाहपुर-अमरगढ़ तथा बाबा भूईफोरनाथधाम ग्राम पचायत बेहटा स्थित शिव मंदिर पर, ब्लाक गौरा में ग्राम पंचायत गौरापूरेबदल स्थित विकास खण्ड परिसर में श्री गोपेश्वर महादेव मन्दिर पर एवं ग्राम पंचायत चांदपुर में स्थित हनुमान मन्दिर पर सहित अन्य विकास खण्ड मंगरौरा, मानधाता, पट्टी, बाबागंज व शिवगढ़ के प्रमुख मन्दिरों में अनवरत रामायण पाठ, भजन और भक्तिमय लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किये गये। बताते चलें कि महर्षि बाल्मीकि विश्व के आदि कवि हैं जिनके द्वारा रचित रामायण विश्व के आदि ग्रंथ के रूप में आज भी पूज्यनीय है, जो व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्रीय मूल्यों के निर्माण में वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन का आधार है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों की स्थापना का आदर्श है। बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार- प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ने के लिए महर्षि वाल्मीकि, श्रीराम, हनुमान जी से संबंधित मंदिरों पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ साथ वाल्मीकि रामायण का पाठ कराया गया है। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी आदि की सहभागिता रही। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188033

No. of Visitors

FastMail