यूपी प्रयागराज। जहाँ हडिया तहसील अंतर्गत धनुपुर सरायपिथा शाहीपुर के ए आर सी सी हीरो एसोसिएट डीलर के प्रोपराइटर अरविंद कुमार मौर्य की ओर से धनतेरस, दीपावली महा ऑफर ग्राहकों को दी जा रही है। ऑफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हीरो कि 125 सी सी बाइक पर ढाई हजार की छूट और हीरो की स्कूटर पर ढाई हजार की छूट और हीरो की 160 सी सी पर 5000 की छूट है।और वही हीरो सीरीज के महा छूट के साथ-साथ गिफ्ट भी दिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसी ए आर सी सी हीरो एसोसिएट डीलर सरायपिथा की तरफ से दशहरा धनतेरस और दीपावली की समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों और देशवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाये। इस ऑफर के घोषणा के मौके पर मैनेजर संजय शर्मा व बृजेश शर्मा वर्कशॉप मैनेजर आदि लोग मौजूद रहे। जब खरीदारों को इस ऑफर के बारे में जानकारी लगा, तो एजेंसी पर भीड़ लगने लगी। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251006222241722858077.mp4
202510062224000524061.mp4
20251006222501889553317.mp4
2025100622260783860135.mp4
