उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह। नगर के बाजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की बड़ी कार्यवाह। आपको बता दें कि दोराहा बाजपुर में दीपावली और अन्य त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के कुमाऊं डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने दोराहा चौकी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दोराहा चौक पर छापेमारी अभियान चलाया, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने उत्तर प्रदेश से बाजपुर में लाए जा रहे पैकेट वाले 2 कुंतल पनीर और 5 किलो मक्खन को जप्त कर लिया है, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा मक्खन और पनीर की जांच की गई तो लगभग 2 कुंतल पनीर और 5 किलो मक्खन नकली पाया गया, वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में दूध और पनीर की सप्लाई कर रहे वाहन चालक से लिए गए 6 सैंपलो में चार पनीर एक अमूल दूध और एक मक्खन के नमूने को लैब में भेजा, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा दोराहा के नजदीक पुल से पैकेट वाले दो कुंतल नकली पनीर और 5 किलो नकली मक्खन को गंदे नाले में डालकर नष्ट कर दिया है, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की इस बड़ी कार्यवाही से बाजपुर दोराहा क्षेत्र में हड़कंप मच गया, कुमाऊं डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र सिंह कठायत ने बताया रामपुर के टांडा से वाहन में लेकर नकली पनीर और मक्खन को बेचने के लिए उत्तराखंड के बाजपुर, हल्द्वानी, नैनीताल लेजा रहे थे। देखें बाजपुर से मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606

20251006170406986844868.mp4
20251006172524431181574.mp4