उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। आज दिनांक 04/10/2025 दिन शनिवार को प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपुर में अधिकार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन धनुपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति यादव व खंड विकास अधिकारी डॉ कंचन यादव व विशिष्ट अतिथि धनुपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद मौर्या जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबिता बिंद एडीओ isb राजेश पाण्डेय एडीओ एग्रीकल्चर अभिषेक एडीओ पंचायत खेमराज और सीएलएफ अध्यक्ष कंचन व समस्त सीएलएफ के पदाधिकारी गण बैंक सखी सहित 326 समूहों में से 410 दीदियों ने प्रतिभाग की उक्त अवसर ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव व खंड विकास अधिकारी कंचन यादव द्वारा समूह के सदस्यों को महिला सशक्तिकरण तथा संकुल स्तरीय समिति की उपयोगिता, लखपति दीदी, मिशन शक्ति की महत्वकाक्षी सोच, मिशन कैसे चले इत्यादि के विषय मे बताया गया उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकाश अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री मती ऋचा पाठक ने किया और वही अपने उद्बोधभन में जिला पंचायत सदस्य बबिता बिन्द एडीओ एजी अभिषेक सिंह नोडल BMM सज्जन तिवारी ,अभिषेक दीक्षित, आशीष सिंह, , विद्यासागर गुप्ता ने भी अपने अपने उद्बोधन दिए और सीएलएफ अध्यक्ष द्वारा आय व्यय का वार्डन दिया गया और आगे की रूप रेखा में बताया गया और सभी के सहमति से पदाधिकारी चेंज का भी उद्घोष किया गया और इस मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , किया गया और प्रशस्ति पत्र के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक सखी सिंपल वर्मा,बिंदु बिंद,सुधा देवी,नीलम मौर्य,अमोला,लक्ष्मी,सोमवती , सुमित तिवारी, शिव कुमार तिवारी तेजस्वी, , हेमलता ,सावित्री,अनीता,सहित दीदियों ने प्रतिभाग किया और इस मौके पर समूह की भारी संख्या मे बहने उपस्थित रही. प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251005140356566648672.mp4
2025100514060243850751.mp4
2025100514073512961241.mp4
20251005141558710242787.mp4