पश्चिम मेदिनीपुर में इस वर्ष का पूजा कार्निवल 2025 बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ईएसएस कार्यक्रम में संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्री मानस रंजन भुइयां, श्रीकांत महतो, सांसद जून मालिया, तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाधिकारी श्री खुर्शीद अली कादरी और पुलिस अधीक्षक श्री द्रिथिमान सरकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल 16 पूजा समितियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सौमेन खान और पिंगला के विधायक अजीत मैती ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूजा कार्निवल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे उत्साह और आनंद के साथ इस भव्य कार्यक्रम का आनंद उठाया।
