यूपी हापुड़ थाना धौलाना मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हापुड़ पुलिस ने संवेदनशीलता और मानवीय पहल का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। थाना धौलाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक एवं मिशन शक्ति प्रभारी रक्षा सिंह अपनी टीम के साथ बाल्मीकी बस्ती पहुंचीं। यहां उन्हें पता चला कि एक परिवार, जिसमें माता-पिता दोनों ही दिव्यांग हैं, अपनी 07वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी की पढ़ाई और घर का खर्च उठाने में कठिनाई झेल रहा है।थाना प्रभारी नीरज कुमार ने तुरंत निर्णय लेते हुए बालिका को अपनी टीम के साथ विद्यालय ले जाकर स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। उन्होंने छात्रा की शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर सभी समस्याओं का समाधान कराया। साथ ही छात्रा को आश्वासन दिया कि पुलिस परिवार उसके साथ खड़ा है और उसकी पढ़ाई किसी भी हाल में रुकने नहीं दी जाएगी।पुलिस टीम ने न केवल शिक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान किया, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दिव्यांग दंपति के परिवार को राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई। इस पहल से परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद केवल महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और शिक्षा से जोड़ना भी है। उन्होंने साफ कहा कि "धौलाना पुलिस हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसे समाज और प्रशासन की मदद की ज़रूरत है। स्थानीय लोगों ने धौलाना पुलिस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी नीरज कुमार ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने में सख्ती दिखाई है बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील पुलिस का उदाहरण भी पेश किया है। इस अनूठी पहल ने साबित कर दिया कि मिशन शक्ति अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि बेटियों और परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है जाबिर अली 151044786
