उत्तर प्रदेश प्रयागराज। से बड़ी खबर प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के गांव रिठआ किशूनीपुर निवासी पूर्व प्रधान जय प्रकाश भारतीया उर्फ साहेब लाल जंघई मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गंगा पार भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज ने गांव से मां दुर्गा को लेकर मूर्ति विर्सजन के लिये हडिया थानान्तर्गत बलापुर जगदीशपुर के बिच में नहर पर आये थे। जैसे ही मूर्ति विर्सजन करके अपने चार पहिया वाहन के पास पहुंचे ही थे कि अचानक लगभग दर्जन भर युवक हाथ में लाठी डंडा लेकर टूट पड़े और मारने लगे और वहीं गांव के लोगों ने हल्ला सुनकर दौड़े पड़े और ग्रामीणों को आता देख हमलावर भागे और जाते जाते चार पहिया वाहन के शीशा आदि को तोड़फोड कर के भाग गये। और जान बच गई और हल्ला सुन के मूर्ति विर्सजन में आये गांव के लोग भी पहुंच गए। और हंडिया पुलिस को सूचना दी गई। और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हंडिया कोतवाल नितेंद्र कुमार शुक्ल ने पूर्व प्रधान जय प्रकाश भारतीया उर्फ साहेब लाल को थाने ले आए और लिखित तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई शुरू कर दिये। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

2025100307572446110134.mp4
20251003080135133760062.mp4