खड़गपुर। 2 अक्टूबर 2025 को खड़गपुर के रावण मैदान में दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस एसपी श्री द्रिथिमान सरकार और पिंगला विधायक अजित मैती मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब सेन, एसडीपीओ धीरज ठाकुर, एसडीओ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। रावण दहन कार्यक्रम ने इस बार 101 वर्ष पूरे किए, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े। कार्यक्रम में खड़गपुर नगरपालिका अध्यक्ष कल्याणी घोष, वार्ड-5 के पार्षद फिदा हुसैन और वार्ड-6 के पार्षद प्रदीप सरकार भी उपस्थित रहे।
