फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। शहर के प्रभुपार्क मैदान में गुरुवार देर शाम दशहरा पर्व अत्यंत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 71 फुट लंबे रावण के विशाल पुतले का भव्य दहन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब देखने को मिला जब भगवान श्रीराम के किरदार निभा रहे कलाकार ने अपने अग्निबाण का संधान किया और रावण के अंत का प्रसंग जीवंत हो उठा। अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा, और इसके साथ ही पूरा मैदान जोरदार पटाखों की गूंज और सतरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा।
रावण दहन से पूर्व, प्रभुपार्क के मैदान में भगवान राम की लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया। रामलीला कमेटी, कासगंज (पंडित हरसुख पाठकजी के परपौत्र पंडित श्री ओम पाठक जी के संरक्षण में) द्वारा आयोजित इस मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन खास आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने हजारों श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से भर दिया। जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा रावण की नाभि में बाण लगा, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश चारों ओर गूंज उठा।
रावण दहन के तुरंत बाद आसमान में जोरदार आतिशबाजी हुई, जिसने रंग-बिरंगी रोशनी से पूरे परिसर को रोशन कर दिया। आतिशबाजी की तेज आवाजों और जगमगाते नजारों ने दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया। मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने इस भव्य क्षण को अपने कैमरों में कैद किया।
आयोजन के दौरान प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रही। प्रभुपार्क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पीएसी तैनात थी, जिन्होंने भीड़ को व्यवस्थित रखने और कार्यक्रम को शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस पूरे भव्य आयोजन में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष संजय धूपड़, महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ, कोषाध्यक्ष अमरीष वशिष्ठ समेत मुख्य मेला प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता और अन्य सदस्य सक्रिय रहे। स्टेट इंचार्ज मोहित गुप्ता 151022222


