उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। थाना सोरांव क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अरईश गांव निवासी वांछित बदमाश तबरेज पुत्र रकीब घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ सराय लाल खातून रिंग रोड सर्विस लाइन के पास हुई, जहां पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने तबरेज के कब्जे से .315 बोर तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP70 GP 9724 बरामद की। अधिकारियों के मुताबिक तबरेज पर पहले से हत्या, गोवध निवारण अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह हाल ही में एक मामले में वांछित था। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी केशव वर्मा, उपनिरीक्षक आलोक सिंह सहित पुलिस टीम शामिल रही। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251002114230712672461.mp4
20251002114430669228577.mp4