बिजली विभाग ने नगर परिषद रोन में कराया विशाल भंडारा, कन्या पूजन के साथ हुआ आयोजन नगर परिषद रोन में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें बिजली विभाग द्वारा सबसे पहले कन्या पूजन किया गया उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन बिजली घर के सामने मेंन रोड पर किया गया जिसमें बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.भंडारे में सब्जी पूरी एवं प्रसाद वितरण किया गया हजारों की संख्या में भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण कर भंडारे का आनंद उठाया
20251002110647807808174.mp4
20251002110732560346673.mp4
