उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। हंडिया तहसील के थाना सराय ममरेज क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज 0.5 के अंतर्गत सायंकालीन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा एवं मिशन शक्ति टीम ने ग्राम सभा सराय ममरेज में आयोजित रामलीला में महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति पेज 5.0 के विषय में जागरूक किया। इस मौके पर मिशन शक्ति प्रभारी व0उ0नि0 बलवंत सिंह, उप निरीक्षक आराधना सिंह, मिताली सिंह, प्रिया त्रिपाठी एवं कांस्टेबल रामाश्रय यादव व अजय चौहान ने मिशन शक्ति केंद्र, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट।

20251002092422902414335.mp4
20251002092447656423155.mp4