कासगंज। श्री रामलीला कमेटी, कासगंज (पंडित हरसुख पाठक लीला के परपौत्र पंडित ओम पाठक) के तत्वावधान में प्रभु पार्क में चल रही रामलीला के मंचन में आज कई महत्वपूर्ण और रोमांचक प्रसंगों को जीवंत किया गया।आज की लीला का मुख्य आकर्षण मेघनाद द्वारा ब्रह्मशक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण जी को मूर्छित करना रहा। इसके पश्चात हनुमान जी द्वारा द्रोणाचल पर्वत सहित संजीवनी बूटी लाने का प्रसंग बहुत ही भावुकता के साथ प्रस्तुत किया गया। लीला में इसके बाद मेघनाद वध और सुलोचना सती लीला का मंचन किया गया, जिसे कलाकारों ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बहुत खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।
सबसे अधिक रोमांचक प्रस्तुति कुंभकर्ण वध लीला की रही। इन दोनों प्रमुख वधों के उपरांत, मेघनाद और कुंभकर्ण के वध स्वरूप विशाल पुतलों का दहन किया गया। धू-धू कर जलते इन पुतलों को देखकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कलाकारों ने अपने अद्भुत अभिनय से इन ऐतिहासिक प्रसंगों को सजीव कर दिया।रामलीला मंचन देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रभु पार्क परिसर में उमड़ी, जिससे पूरा पंडाल खचाखच भर गया। दर्शकों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था। मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे, जिन्होंने भीड़ को व्यवस्थित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इस भव्य आयोजन और सफल व्यवस्था को सुनिश्चित करने में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सक्रिय रहे। इनमें अध्यक्ष संजय धूपड़, महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ, कोषाध्यक्ष अमरीष वशिष्ठ सहित जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व रामलीला अध्यक्ष अमित गुप्ता (बाबा), अजय डांगरा, पीयूष डॉगरा, आयुष सोमानी, प्रदीप माहेश्वरी (कार्यालय प्रभारी), पंकज मिश्रा, नीरज गुप्ता, विनीत अग्रवाल, सच्चिदानंद डांगरा, प्रदीप काबरा, कृष्ण मुरारी दरगढ़, वरुण माहेश्वरी, गौरव पाल, राजेश सारडा, आकाश शर्मा, विकास साहू, राहुल वार्ष्णेय, इंद्रमोहन गुप्ता, गुल्लू वार्ष्णेय, भरत पंडितजी आदि शामिल थे, जिन्होंने व्यवस्था में सहयोग दिया और लीला का आनंद लिया।


