भिंड जिले में नवरात्रि पर्व पर माता के मंदिरों में भक्तों की आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्राचीन पावई माता मंदिर, 17वीं बटालियन स्थित निरंजना माता मंदिर और टीकरी त्रिमुखा देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते दिखे। नवरात्रों में ये मंदिर विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं, जहां दूर-दराज़ से भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं। पावई माता मंदिर में इस अवसर पर भव्य सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, टीकरी त्रिमुखा देवी व निरंजना माता मंदिर में भक्तों ने परिवार की खुशहाली के लिए विशेष पूजा और हवन में भाग लिया। भजन-कीर्तन की गूंज और श्रद्धा से भरे माहौल में भक्त जवारे व नेजा लेकर माता रानी के दरबार में पहुंचे, नाचते-गाते और झोली फैलाकर मुरादें मांगते नजर आए। भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट