यूपी प्रतापगढ़। जिले से है जहां कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम की करौंदी पुल के पास बदमाशो से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ हितेश गोली लगने से घायल होकर हुआ गिरफ्तार। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और पिट्ठू बैग में 278 ग्राम स्मैक किया बरामद। शातिर बदमाश पर विस्फोटक अधिनियम, डकैती व गैंगस्टर एक्ट समेत तीन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन पर सीओ नगर प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाल नीरज यादव व स्वाट प्रभारी अमित चौरसिया की टीम ने कार्यवाही की। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, शैलेन्द्र लाल (अपर पुलिस अधीक्षक)

2025100112012395780403.mp4
20251001120131151665471.mp4