वाराणसी। समाज कार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय वृद्ध एवं निराश्रित महिला गृह का भ्रमण किया। समाज कार्य विभाग की अध्यक्ष एवं महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. वंदना सिन्हा ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य वृद्ध महिलाओं के संवाद करना, समय बिताना, उनके अनुभव को जानना और उनकी भावनाओं को समझाना था। साथ ही युवा पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वृद्ध महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जाना, उनके जीवन की कहानी सुनी। इसके अतिरिक्त शिक्षकों द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाली वृद्ध महिलाओं को जरूरी सामान भी वितरित किया। इस दौरान प्रो.भावना वर्मा ने कहा कि यह भ्रमण हमें न केवल सामाजिक संवेदनशीलता सिखाता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि वृद्धि जन समाज का अनमोल हिस्सा हैं। प्रो. शैला परवीन ने कहा कि हमें वृद्धजनों का सम्मान देखभाल करनी चाहिए, उनके अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
