मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर गांव में बहु पूजा की जिम आदत ने सनसनी मचा दी. मॉडर्न अंदाज में गहने पहनकर जिम जाने वाली बहू की यह आदत उसकी सास रेखा को नागवार लगी. नाराज सास ने अपने परिचित अपराधियों को बहू की ज्वेलरी छीनने भेजा. पुलिस ने 12 घंटे में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और ज्वेलरी बरामद की. बाद में सामने आया कि यह पूरा खेल सास की योजना का हिस्सा था.
