यूपी संतकबीरनगर। मेंहदावल बीते दिनों मेंहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास गांव में एक परिवार को पीड़ित करने का आरोप भाजपा जिला मंत्री विनोद पांडेय व अन्य लोगों पर लगा था। जिसके कारण पीड़ित परिवार के युवक धर्मराज द्वारा अपने घर मे आत्महत्या करने कर लिया गया था। जिसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया और विपक्ष सहित अनेको लोगों के घर पंहुचकर पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त की जा रही है। साथ ही हर स्तर न्याय दिलाने की बात कही जा रही है। इसी को लेकर निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर दुःख को साझा करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी और लाठीचार्ज मामले में भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी। आगामी दिनों में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद भी आएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे। देखे संतकबीरनगर से राज कुमार वर्मा की रिपोर्ट 151109870

2025092914515546166037.mp4
2025092914523086840150.mp4