फास्ट न्यूज़ इंडिया फर्रुखाबाद (यूपी)। बांशमई नवाबगंज रोड, मोहम्मदाबाद में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। कथा वाचक आचार्य श्री धर्म भूषण पंडित बालमुकुंद द्विवेदी जी की मधुर वाणी में कथा का रसपान कराया जा रहा है। सहायक पंडित शिवकांत जी महाराज ने श्री गणेश जी का पूजन एवं उनकी लीलाओं का वर्णन किया। माता-बहनों और भक्तों ने बड़े उत्साह एवं आस्था के साथ कथा श्रवण किया। आयोजन में व्यवस्थापक नीतू राज प्रताप सिंह एडवोकेट, सर्वेंद्र सिंह राघव प्रधान, कौशल कुमार सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, राघव, रामदेव दीक्षित, श्रितु राज प्रताप सिंह एडवोकेट, दशरथ शाक्य एवं समस्त सहयोगी भक्त उपस्थित रहे। यूपी इंचार्ज मैगजीन: राजेश कुमार कौशल (आईडी नंबर 151187462)
20250926235541734434518.mp4
20250926235551571173644.mp4
20250926235617015144087.mp4
