EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

लड़के कैसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, ये आसान टिप्स अपनाएं
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    25 Sep 2025 20:14 PM



मौसम जहां ताजगी और ठंडक लाता है, वहीं यह त्वचा के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी करता है। महिलाओं के अलावा पुरुषों को भी स्किन संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं। नमी, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर मुंहासे, चिपचिपापन और इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि पुरुष अपनी ग्रूमिंग रूटीन को मौसम के हिसाब से बदलें। सही स्किनकेयर न केवल चेहरे को तरोताजा रखता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर लड़के मानसून में भी अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं।

स्पेशल ग्रूमिंग हैक्स
लड़कों को शेविंग के बाद आफ्टरशेव लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि इंफेक्शन न हो। बालों और दाढ़ी को साफ रखना भी जरूरी है। हफ्ते में एक बार होममेड फेसपैक जैसे नीम या मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाना फायदेमंद होता है।

क्लेंजिंग है सबसे जरूरी
चेहरे पर गंदगी और तेल जल्दी जम जाते हैं। इसलिए दिन में कम से कम दो बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोना चाहिए। यह पोर्स को साफ करता है और मुंहासों को रोकता है।

मॉइश्चराइजर न भूलें
अक्सर लड़के सोचते हैं कि ऑयली स्किन में मॉइश्चराइज़र की जरूरत नहीं है, लेकिन मानसून की नमी स्किन को डिहाइड्रेट भी कर सकती है। हल्का, ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र स्किन को बैलेंस में रखता है।

सनस्क्रीन है अनिवार्य
धूप कम दिखती है, लेकिन UV रेज अब भी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। वॉटर-रेजिस्टेंट सनस्क्रीन लगाने से टैनिंग और एजिंग से बचाव होता है। सनस्क्रीन लगाकर घर से निकलना आपकी त्वचा को सुरक्षित रख सकती है।
 
हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन
चेहरे की चमक सिर्फ बाहर की देखभाल से नहीं आती। मानसून में तली-भुनी चीजों से बचना और ताजे फल-सब्जियां खाना जरूरी है। दिनभर पर्याप्त पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रहती है।
Monsoon Skincare Tips For Men Monsoon grooming tips in Hindi


Subscriber

188160

No. of Visitors

FastMail