फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल प्रदेश शिमला। उपमंडलाधिकारी रोहड़ू की अध्यक्षता में उपमंडल रोहड़ू के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सक और संबंधित स्टाफ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. मोहिंदर शर्मा (SDAMO), डॉ. ऋतु बंष्तु (AMO, इन-चार्ज आयुर्वेदिक अस्पताल रोहड़ू), डॉ. इंद्रेश शर्मा, डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. लक्ष्मी कान्त शर्मा, डॉ. विनोद बंष्तु, डॉ. पूजा सिसोदिया, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. अनुराधा ठाकुर, डॉ गौरव डॉ श्रुति बलविंदर सिंह, डॉ. राजीव, सुनीता चौहान, सोमनाथ, टेक चंद, देव कृष्ण, राजिंदर सिंह, सीमा शर्मा, जोगिंदर सिंह और सुरत राम उपस्थित रहे।
बैठक में डॉ. मोहिंदर शर्मा और डॉ. ऋतु बंष्तु ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल रोहड़ू में लंबे समय से पंचकर्म स्टाफ की कमी के कारण सेवाओं का सुचारू संचालन प्रभावित हो रहा है और साथ ही अस्पताल में सिवरेज एवं जल आपूर्ति से संबंधित कई समस्याएँ बनी हुई हैं। उपमंडलाधिकारी श्री धर्मेश रामोत्रा ने इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जल आपूर्ति और सिवरेज सुधार के लिए जल शक्ति विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा पंचकर्म स्टाफ की कमी के निवारण हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, SDM महोदय ने सभी AMO को निर्देशित किया कि स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ, ताकि स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता बढ़ सके और आयुर्वेदिक सेवाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुँच सके। उपमंडलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी रूप से हो, तथा पंचायत और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रदीप फिष्टा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ शिमला 15110937
