यूपी हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर भारतीय किसान यूनियन( टिकैत ) के प्रमुख कार्यकर्ता दिनेश खेड़ा का ग्राम बदरखा पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए प्रसिद्ध खेड़ा को स्थानीय किसानों ने सम्मानित करते हुए संगठन के विस्तार और किसान मुद्दों पर चर्चा की! यह स्वागत कार्यक्रम भाकियू के होलिया संगठन विस्तार अभियान का हिस्सा माना जा रहा है! जहां युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया, खेड़ा ने कहा, किसने की एकता ही हमारी ताकत है, कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी हाजी आरिफ अली, परवेज आलम, फैजान प्रधान, युवा नेता भारतीय किसान यूनियन मुकीम भाई, मुस्तकीम भाई, मुकर्रम भाई, आसिफ भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

20250925015555203838165.mp4
20250925015616984825140.mp4
20250925015725208207833.mp4