प्रयागराज जिले में स्थित चर्चित अस्पताल नारायण स्वरूप के नाम को लेकर लोगों के मन में लंबे समय से जिज्ञासा थी। आखिर इस अस्पताल का नाम क्यों रखा गया? मीडिया से बातचीत में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया सिंह ने इसका खुलासा किया। डॉ. सोनिया, जिन्हें लोग भगवान का दूसरा रूप और आदि शक्ति मानते हैं, ने कहा कि “नारायण” समाज में विद्यमान परम शक्ति का प्रतीक है और “स्वरूप” उस शक्ति का रूप। इसी सोच के साथ अस्पताल का नाम रखा गया ‘नारायण स्वरूप’ ताकि हर मरीज यहां सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि मानवीय संवेदना और सेवा की अनुभूति कर सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य पीड़ितों को राहत और इंसानियत की सच्ची सेवा करना है।
