EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

परीक्षा केंद्र के बाहर पार्किंग के नाम से चल रहा अवैद्य वसूली का खेल
Link
  • 151172414 - YOGENDRA SHARMA 4 4
    21 Sep 2025 17:07 PM



राजस्थान भरतपुर। पहले आपको बता दें कि इन दिनों राजस्थान प्रदेश में सबसे बड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा चल रही है। तीन दिन तक दो-दो पारी में चलने वाली इस भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र सीएम सिटी भरतपुर में भी बनाए गए हैं। जहां नाम नहीं लिखने की शर्त पर एक परीक्षार्थी ने बताया कि मैं बाइक से एन एच 21, जयपुर आगरा रोड स्थित अपने परीक्षा केंद्र पर नियत समय से करीब आधा घंटा पहले पहुंचा। वहां परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर मेरी तथा मेरे जैसे अन्य परीक्षार्थियों की बाइक कॉलेज के बाहर खड़ा करने के ₹20 लिए गए। तथा नहीं देने की स्थिति में कहा गया कि गाड़ी यहां से कहीं और ले जाओ। इतना ही नहीं जब हमने उससे यह पूछा कि क्या इस पार्किंग का रजिस्ट्रेशन है, तो वहां मौजूद लोग बहस करने लगे और कहा कि आप कोई अधिकारी थोड़ी है जो बताएंगे जाओ यहां से और शिकायत कर दो। अब हम तो केवल यही कहना चाहते हैं कि जहां राज्य सरकार ने इस भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बसों की निःशुल्क व्यवस्था दो दिन पहले से दो दिन बाद तक की है, वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर अवैद्य रूप से बाइक एवं अन्य सामान रखने के नाम पर अवैद्य वसूली खुलेआम की जा रही है देखे भरतपुर से योगेंदर शर्मा की रिपोर्ट 151172414

20250921170535666615117.mp4

20250921170605301832760.mp4

20250921170617290568627.mp4



Subscriber

187999

No. of Visitors

FastMail