EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पी जी कॉलेज हंडिया में एनएसएस इकाई द्वारा “मिशन शक्ति फेज–5” कार्यक्रम का सफल आयोजन
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 0
    20 Sep 2025 14:42 PM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया, प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में आज “मिशन शक्ति फेज–5” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना तथा छात्र-छात्राओं में नारी सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्कृत जगत के विद्वान महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय जी ने “नारी सुरक्षा एवं कानूनी अधिकार” विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 112 एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से महिला जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवम् वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिव शंकर, डॉ. सी बी दूबे, डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ.रीता सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. रतनंजय सिंह, सुश्री अंजलि मोदनवाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20250920144011422422473.mp4

20250920144112370786420.mp4

20250920144142044220663.mp4



Subscriber

187999

No. of Visitors

FastMail