हापुड़: सिम्भावली में पति ने की पत्नी की हत्या, शव कुएं में फेंक कर दर्ज कराई गुमशुदगी
हापुड़, उत्तर प्रदेश | थाना सिम्भावली क्षेत्र —
जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वैठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोहम्मद आज़ाद नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को एक कुएं में छिपा दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद आरोपी ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई, ताकि पुलिस और परिवार को गुमराह किया जा सके।
पुलिस की सक्रियता से खुला राज
थाना सिम्भावली पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आखिरकार हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी पति मोहम्मद आज़ाद को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने कुएं से मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जांच जारी, कारणों का पता लगाया जा रहा
फिलहाल हत्या के पीछे के ठोस कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने बताया कि पारिवारिक कलह की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। विस्तृत जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर से घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकार के मामलों में त्वरित न्याय और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। देखे हापुड़ से जाबिर अली की रिपोर्ट 151044786

2025091914444926324041.mp4