टेकारी में रेलवे सेवा और श्मशान घाट निर्माण को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
स्थान: टेकारी, गया (बिहार)
टेकारी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आज विभिन्न सामाजिक मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता छोटू मियां त्रिपाठी, गीता जी, पूनम जी, अजय जी, सुरेंद्र जी, और बाल्मीकि जी ने किया।
धरने में प्रमुख रूप से दो मांगों को लेकर आवाज़ उठाई गई:
-
टेकारी को रेलवे सेवा (या मेट्रो सेवा) से जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके और आर्थिक-सामाजिक विकास में गति आए।
-
डुमरसन श्मशान घाट का उन्नयन और निर्माण गया शहर के तर्ज पर किया जाए, ताकि टेकारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मुहल्लों के लोगों को एक सुसज्जित और सुविधाजनक अंतिम संस्कार स्थल मिल सके।
प्रदर्शनकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुंदन को ज्ञापन सौंपा और इन मांगों को सरकार तक पहुँचाने का आग्रह किया। वक्ताओं ने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि टेकारी क्षेत्र लंबे समय से विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है, और अब समय आ गया है कि इसे भी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाए।
धरना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। सभी ने एक स्वर में टेकारी के समुचित विकास की माँग की। देखे टेकारी से अजय सिंह की खास रिपोर्ट 151172480



20250919123347450151428.mp4