यूपी हापुड़ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पसवाड़ा ग्राम में पुलिस ने अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छपी मैरी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए, जो संभवत दीपावली के अवसर पर बेचे जाने की तैयारी में थे, पकड़े गए पटाखों के साथ व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई,थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही कर अवैध पटाखों का भण्डारण करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
जिसके कब्जे से 30 कार्टून अवैध पटाखे कीमत करीब 6-7 लाख रुपये बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू द्वारा अपने सहभियुक्त फरार के साथ मिलकर आगामी दीपवाली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध पटाखो की बिक्री हेतु जनपद अमरोहा क्षेत्र से पटाखे लाकर अपने घर पर किया जा रहा था भंडारण देखे हापुड़ से जाबिर अली की रिपोट

20250918214315330618700.mp4
2025091821434912575481.mp4