EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जिला पंचायत क्षेत्र में तेजी से हुआ विकास स्वागत- सुधाकर त्रिपाठी
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    18 Sep 2025 19:20 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया।    यूपी शाहजहांपुर सिधौली। गरीबों के मसीहा सुधाकर त्रिपाठी। जो गरीबी से उठकर अमीरी तक पहुंचता है उसे पता होता है गरीबों का दर्द क्या होता है वह उनको भली बात समझता है ।

    बबली सुधाकर त्रिपाठी के 2015 में जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद मानो विकास की गंगा ही बहा दी हो सुधाकर त्रिपाठी ने सिधौली क्षेत्र में कई ऐसे विकास कराए जिससे लोगों को जीवन दान मिल गया हो दलदल भरी जिंदगी जीते थे कई किलोमीटर फेर से जाना पड़ता था उन समस्याओं का समाधान त्रिपाठी ने कराया ।

सुधाकर त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल में आदमपुर उत्तरी पुलिया जैसे गंभीर मुद्दों को उठाकर पुलिया का निर्माण करवाया जिससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत के अलावा कई किलोमीटर का फेर भी बचा ।

बलेटू पुलिया निर्माण कराया पसिगनपुर नाला व डामर रोड वनवाया , दाउदपुर में खड़ंजा , पनवाड़ी में मेन रोड से स्कूल तक इंटरलॉकिंग , पनवाड़ी से कठपुर तक खड़ंजा व इंटरलॉकिंग , रेहरिया से टेढ़ेनाथ तक खड़ंजा , हाइवे से दिवाली तक खड़ंजा , उल्लिया में इंटरलॉकिंग , शिवनगर संपर्क मार्ग से रावतपुर तक खड़ंजा , बाजपुर से आलमपुर खड़ंजा, रामपुर तहरपुर ब्रह्मदेव स्थान तक खड़ंजा , ढकिया रनवास इंटरलॉकिंग, गरबापुर में खड़ंजा, रखिया बुजुर्ग से में रोड तक खड़ंजा निर्माण कार्य , कई जगह पीडब्ल्यूडी से डामर रोड की मरम्मत करवाया जैसे मियापुर डामर रोड मरम्मत त्रिलोकपुर रखिया बुजुर्ग से फतेहपुर तक मरम्मत कार्य , बिलंदपुर गद्दीपुर से मॉडल स्कूल तक रोड बनवाई , कई जगह आरसीसी रोड वनवाया जैसे नगला लाहौरी ,दियूरिया आदि जगहों पर , महानंदपुर से आलमपुर तक डामर रोड कराया महानंदपुर में नाली निर्माण कराया इसके अलावा नहरो मैं पानी के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद नहरो तक पानी पहुंचाना । क्षेत्र में बिजली जैसे गंभीर मुद्दों को उठाकर गांवो तक बिजली पहुंचाना , गरीब असहाय को आवास दिलवाना , दीन दुखियों की हमेशा मदद करना ही उद्देश्य रहा ।

   बबली सुधाकर त्रिपाठी विकासखंड सिधौली क्षेत्र के गांव रखिया बुजुर्ग की रहने वाली है यह है 2015 से 21 तक जिला पंचायत सदस्य रही उनके पति सुधाकर त्रिपाठी ने इनका साथ दिया तो मानो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी।



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail