EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वर्षों से जमे डॉक्टरों का स्थानांतरण निरस्त पर सवाल, दस वर्षों से एक ही जगह जमे हैं दोनों डाक्टर
Link
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 200 4000
    18 Sep 2025 16:24 PM



यूपी संत कबीर नगर जिले में दो डॉक्टरों के स्थानांतरण आदेश को अगले आदेश तक रोक दिया गया है ये दोनों डॉक्टर मेंंहदावल समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में दस वर्षों से कार्यरत हैं।इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चर्चाएं तेज हो गई हैं जानकारी के अनुसार मेंहदवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ, रंजीत अग्रहरी और डॉ, आर बी गौड़ लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बीते 11 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एम ओ डॉ रामानुज कनोजिया ने दोनों डाक्टरों का स्थानांतरण कर दिया था। डॉ रंजीत अग्रहरि को सीएचसी खलीलाबाद और डॉ आर बी गौड़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार भेजा गया था हालांकि स्थानांतरण आदेश जारी होने के कुछ दिनों बाद दोनों डाक्टरों को अगले आदेश तक रोक दिया गया।

सी एम ओ डॉ रामानुज कनोजिया ने इस सम्बन्ध में बताया कि स्थानांतरण  फिलहाल अगले आदेश तक रोका गया है और यदि कोई शिकायत मिलती है तो फिर से स्थानांतरण  पर विचार किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, ये दोनों डाक्टर दस वर्ष से अधिक समय से एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि जितना मुझे जानकारी है उसके नियमानुसार मंडल में अधिकतम सात वर्ष के आस पास तक ही एक स्थान पर सेवा का प्रावधान है। देखे संतकबीर नगर से   राज कुमार वर्मा की रिपोट 

20250918162246332247671.mp4



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail