उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद प्रतापगढ़ में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी जिला खेल कार्यालय, प्रतापगढ़ कर रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी ने किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं उप खेल अधिकारी रंजीत यादव ने बैज लगाकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रयागराज से पधारे पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और राष्ट्रीय निर्णायक श्री अशोक कुमार पांडे उर्फ अन्टू भैया मौजूद रहे।
उनका स्वागत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व प्रशिक्षक श्री सचिन शुक्ला ने बैज लगाकर किया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अलीगढ़ मंडल और मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया, जिसमें मिर्जापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 बनाम 06 अंकों से विजय प्राप्त की।
हालांकि अत्यधिक वर्षा के कारण प्रारंभिक सत्र के शेष मैच स्थगित कर दिए गए। अब यह मैच सायंकालीन सत्र में दूधिया रोशनी में आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रतियोगिता से जुड़ी हर अपडेट, स्कोर और विजेताओं की जानकारी के लिए देखते रहिए – फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
विशेष रिपोर्ट: विशाल रावत, प्रतापगढ़

20250917164458750134432.mp4
20250917164520250286530.mp4
20250917164856544346535.mp4