पश्चिम बंगाल से जहाँ 16 सितंबर 2025 को खड़गपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 स्थित जादू बांग्ला इलाके में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम एक घर को तोड़ने के लिए पहुंची। यह कार्रवाई अचानक किए जाने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया।
इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए वार्ड 27 के पार्षद रोहन दास ने आरोप लगाया कि आरपीएफ के पास किसी भी प्रकार का वैध कानूनी आदेश नहीं था। उन्होंने इसे अवैध कार्रवाई करार दिया और स्थानीय निवासियों के अधिकारों के उल्लंघन का मामला बताया।
जैसे ही इस कार्रवाई की सूचना फैली, वार्ड 27 के पार्षद रोहन दास के साथ-साथ वार्ड 5 के पार्षद फिदा हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पार्षदों की उपस्थिति में स्थानीय लोगों और आरपीएफ के बीच हल्की झड़प (ज़राप) भी देखने को मिली, हालांकि स्थिति को बाद में काबू में कर लिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया था, जिससे वे काफी नाराज़ हैं। वहीं आरपीएफ की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस पूरी घटना को लेकर अब नगरपालिका प्रशासन और रेलवे विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट 151108769
