आगरा।राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" का शुभारंभ बुधवार से किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा आठवें "पोषण माह" का भी प्रारम्भ किया जाएगा, जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि अंतरण की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि इस वर्ष के "राष्ट्रीय पोषण माह" का मुख्य फोकस समुदायों को सक्रिय करना, अभिसरण (Convergence) को मजबूत करना तथा समावेशी और सांस्कृतिक रूप से निहित पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, पोषण से संबंधित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (सोशल बेहेवियर चेंज कम्युनिकेशन/एस.बी.सी.सी), कम्युनिटी मोबिलाइजेशन विशेष रूप से मान्यता दी गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि "राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य हमारे समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। हमें उम्मीद है कि इस अभियान के माध्यम से हम अपने जिले में पोषण स्तर में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हम पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करें, जिससे हमारे समुदाय में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान एक बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है, जो प्रधानमंत्री के विजन "सुपोषण भारत" (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए जन-आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक है।
----------
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इस वर्ष सितंबर, 2025 में आयोजित किए जाने वाले पोषण माह की मुख्य थीम निम्नलिखित हैं:
-मोटापा की समस्या का समाधान: चीनी, नमक एवं तेल के उपभोग में कमी।
- वोकल फॉर लोकल: वोकल फॉर लोकल फॉर ग्रासरूट एम्पावरमेंट एंड सेल्फ एंड रिलायंस।
- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा: ईसीसीई और शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी।
- कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण।
- शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ: इन्फैंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग प्रैक्टिसेज।
- पुरुष सहभागिता: मेन-स्ट्रीमिंग।
