फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार ने बताया है कि शासन व जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस०) 2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। नगर पालिका परिषद् बेल्हा प्रतापगढ़ द्वारा स्वच्छता लक्षित इकाई (सी०टी०यू०) के अन्तर्गत निकाय के समस्त वार्डो में लगभग 255 सी०टी०यू० चिन्हित कर लिया गया है। मा० जनप्रतिनिधियों/वार्ड मेंबर एवं नागरिकों व ब्रांड एंबेसडर के साथ चिन्हित स्वच्छता लक्षित इकाई (सी०टी०यू०) पर साफ-सफाई कर विलोपित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत निकाय द्वारा क्लीन ग्रीन उत्सव, स्वच्छता के प्रति एडवोकेसी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं सार्वजनिक स्थलों पर सम्पूर्ण स्वच्छता आदि का कार्य दिनांक 02.10.2025 तक किया जाना है। इसी क्रम में आज पालिका टीम द्वारा मा० जनप्रतिनिधियों/वार्ड मेंबर एवं नागरिकों व एस०वी०पी०एस० सदस्य आदि गणमान्य की अध्यक्षता में अटल पार्क बाबागंज तहसील वार्ड में सोर्स सेग्रीगेशन सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग देने के प्रति प्रशिक्षण एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
