मध्य प्रदेश के आगर मालवा से जहाँ मां बगलामुखी सामुदायिक सहयोग संस्था, नलखेड़ा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन आज गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
इस सभा में 34 ग्रामों से आई महिला समूहों (दीदियों) ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण से की गई।
इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से “ज्योत से ज्योत जलाते चलो” प्रेरणा गीत गाया और सभा की विधिवत शुरुआत की।
सभा में नवीन CLF अध्यक्ष दीदी, पूर्व अध्यक्ष दीदी, लोक अधिकार केंद्र, बैंक सखी दीदियों एवं CLF ऑफिस स्टाफ का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
सभा में विभिन्न योजनाओं और कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई:
-
CLF की समग्र रिपोर्ट
-
वित्तीय वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट एवं वित्तीय लेन-देन की जानकारी
-
FNHW (स्वास्थ्य और पोषण), जेंडर जागरूकता
-
"मां की बगिया", "लखपति दीदी योजना", उत्पादक समूह, FPO इत्यादि पर चर्चा
🔹 ब्लॉक स्टाफ कालू सिंह बामनिया ने CLF की सामान्य जानकारी दी
🔹 ब्लॉक मैनेजर शिव सर ने लखपति दीदी, बीमा, सिविल, CCL विषयों पर प्रकाश डाला
🔹 "जय जय भारत प्रोड्यूसर कंपनी" की BOD दीदी एवं CEO ने कंपनी के कार्यों का परिचय एवं प्रगति साझा की
कार्यक्रम के अंत में मां बगलामुखी CLF के नोडल अधिकारी श्री लाखन सोलंकी ने सभी दीदियों, स्टाफ एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और वार्षिक साधारण सभा की विधिवत समाप्ति की घोषणा की। देखे अगर मालवा से गिरिराज चंद्रवंशी की रिपोट
