यूपी प्रतापगढ़। थाना लालगंज अझारा क्षेत्र के नगर पंचायत तालाब के पास एक नवजात बालिका लावारिस हालत में पाई गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित संरक्षण प्रदान किया।
कोऑर्डिनेटर रिचा ओझा, सुपरवाइजर अभय राज यादव, और रीना यादव के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने नवजात को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा समय पर की गई इस कार्रवाई ने नवजात की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
समाज और मानवता के लिए एक प्रेरणा बन चुकी इस टीम की कार्यशैली की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20250916193725420305236.mp4
20250916193731291218858.mp4
20250916193741693172115.mp4
20250916193746993407765.mp4
20250916193753266781345.mp4