बयाना- कस्बे के पंचायत समिति रोड स्थित वाटिका मैरिज होम में 21 सितंबर को रियासत कालीन झंडे की पुनः स्थापना हेतु ठाकुर सुमरण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। और अंत में सभी ने एक स्वर में 21 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर झंडा पुनः स्थापित करने की बात कही। इस दौरान बैठक में आंदोलन के प्रणेता संतोष फौजदार, सुरेश पाल सिंह, मानवेंद्र सिंह, सौरभ, लोकेंद्र, जयसिंह, गजेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह, पार्षद दिनेश शर्मा, धूप सिंह सरपंच, हेमंत फौजदार, दिनेश चौधरी, मनीष चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, प्रताप गुर्जर, मुंशी गुर्जर, पुष्कर मूढ़िया आदि के अलावा बयाना क्षेत्र की समस्त सरदारी शामिल हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के युवा नेता सुरजीत चौधरी ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भरतपुर पहुंचकर विरासत बचाओ, स्वाभिमान बचाओ मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
