यूपी बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नसरुल्लापुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों से कुल पांच भैंसें चोरी कर लीं। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है और पशु पालकों में दहशत का माहौल है। गांव निवासी बाबूराम पुत्र नौबतराम ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी भैंस को पास के प्लॉट में बांधकर घर में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह भैंस को चारा देने पहुंचे, तो देखा कि भैंस खूंटे से गायब थी। इसी तरह की एक और घटना उसी रात गांव के ही बागेश यादव पुत्र प्रेमपाल यादव के साथ भी घटी। बागेश यादव ने बताया कि उनके घर के पास बने प्लॉट से तीन भैंसें चोरी हो गईं। चोरी की इन वारदातों के बाद गांव में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की आशंका जताई जा रही है। पीड़ितों ने अपने स्तर पर आस-पास के गांवों और तालाबों में भी तलाश की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही उझानी पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय पशुपालकों ने अब सतर्कता बढ़ा दी है और गांव में रात में निगरानी भी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। और अब आपको दिखाते हैं बदायूं से यह खास रिपोर्ट... हमारे संवाददाता शिव ओम की ये रिपोर्ट 151082090
20250914224317118177854.mp4
20250914224354653304526.mp4
