EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बयाना में 5 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय लोकदल का किसान सम्मेलन
Link
  • 151172414 - YOGENDRA SHARMA 200 4000
    14 Sep 2025 21:31 PM




 फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान के भरतपुर ज़िले के बयाना कस्बे में 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की ओर से एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन शहर के ऐतिहासिक बागड़ फील्ड में आयोजित होगा, जिसमें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

📌 तैयारियों का ज़िम्मा 51 सदस्यीय टीम को
रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह कंसाना ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने 51 सदस्यीय टीम बनाई है, जो गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर आमंत्रण दे रही है। साथ ही पार्टी की नीतियों और किसानों-मजदूरों के हित में किए जा रहे प्रयासों को भी बताया जा रहा है।

👥 इन बड़े नेताओं की भी होगी मौजूदगी:
सम्मेलन में चौधरी जयंत सिंह के अलावा,

  • डॉ. यशवीर सिंह गुर्जर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

  • त्रिलोक त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव)

  • मलूक नागर (राजस्थान प्रभारी व पूर्व सांसद)

  • सांसद चंदन चौहान

  • कई विधायक व पूर्व विधायक
    भी मंच साझा करेंगे।

🎯 युवाओं और किसानों पर विशेष फोकस
सम्मेलन में जयंत चौधरी युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं — जैसे रोज़गार के अवसर, कौशल विकास, स्किल इंडिया मिशन आदि के बारे में जानकारी देंगे। वहीं किसानों और मजदूरों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख होगा।

👥 15 से 20 हज़ार लोगों के पहुंचने की उम्मीद
पार्टी का दावा है कि इस महापंचायत में करीब 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। 

 देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट  151172414

20250914212916078782721.mp4



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail