बिजली समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। बिजली की लगातार आवाजाही एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं का पोस्टपेड मीटर के जरिए उत्पीड़न आदि को लेकर जनवादी किसान सभा एवं महिला व मजदूर सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के गोविन्दापुर गांव में बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शन कारियों ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान टांसफार्मरों पर हो रहे ओवर लोडिंग की भी समस्या के समाधान की आवाज उठाई गयी। धरने के दौरान जिलाध्यक्ष जलवर्षा, सितारा देवी, कन्या, सुदामा, दीपक, आशीष, रामबरन, मुन्ना, सुनील गौतम, इंदिरा देवी, सरला देवी, माधुरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
टाउन में वार्ड को ग्रामीण रोस्टर की बिजली मिलने पर आक्रोश
लालगंज प्रतापगढ़। बिजली की समस्या को लेकर लालगंज क्षेत्र में भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लालगंज नगर पंचायत के अझारा वार्ड व सांई की कुटी में बिजली की आपूर्ति लालगंज टाउन से नही हो रही है। दोनों वार्ड नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा में है। इसके बावजूद इन वार्डों में ग्रामीण रोस्टर की आपूर्ति के कारण बिजली दिन और रात कटौती का दंश झेल रही है। इससे दोनों वार्ड के शहरियों में आक्रोश है। समस्या को लेकर शनिवार को रामपुरखास के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को दोनों वार्ड के सैकड़ों लोगों ने मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है। इस पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज के अधिशासी अभियन्ता को इन दोनों वार्डों में मानक के अनुसार टाउन फीडर से आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर धर्मपाल, पं. देवानन्द मिश्र, अनिल पांडेय, श्रीश पांडेय, छोटेलाल सरोज, सत्यम मिश्र, अनुराग मिश्र, राहुल पांडेय, मो. आजाद, प्रियम मिश्रा, बलराम त्रिपाठी, नितिन मिश्र आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
