उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की टांडा तहसील से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग में संविदा पर तैनात एक लाइनमैन पर मोहल्ले के लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि लाइनमैन ने तार चोरी का झूठा आरोप लगाकर ₹5000 की जबरन वसूली की। अब ये मामला एसडीओ तक पहुंच चुका है।
रामपुर जिले की टांडा तहसील के मोहल्ला रॉन्ड में रहने वाले लोगों ने लाइनमैन महफूज उर्फ लाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि महफूज, जो टांडा बिजली घर में संविदा पर कार्यरत है, रोज रात मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को धमकाता है और कहता है:
❝आपका तार चोरी का है, केस हो जाएगा... पैसे दो!❞
11 सितंबर 2025 को मोहल्ले के निवासी नावेद से इसी तरह ₹5000 की वसूली की गई।
नावेद ने जब इस ज़बरदस्ती का विरोध किया और अपने साथियों के साथ टांडा बिजली घर जाकर हंगामा किया, तो लाइनमैन महफूज ने साफ इनकार कर दिया कि उसने कोई पैसा लिया है।
मौके पर पहुंचे एसडीओ ने नावेद की बात को गंभीरता से सुना और जांच का आश्वासन देते हुए कहा:
❝मैं आपके पैसे भी दिलवाऊंगा और दोषी लाइनमैन को हटाया जाएगा।❞
बड़ी बात यह है कि:
-
संविदा कर्मी होने के बावजूद महफूज उर्फ लाल बिजली विभाग की आड़ में अवैध वसूली कर रहा था।
-
क्या विभाग के अन्य अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं?
-
आम जनता कब तक डर के साए में पैसे देती रहेगी?
🎙️ आइए सुनते हैं नावेद की जुबानी, उस रात क्या हुआ: देखे रामपुर से मुजम्मिल खान की रिपोट 151171378
20250914005856277116854.mp4
20250914010013484886350.mp4
20250914010039434404802.mp4
20250914010105045218818.mp4
20250914010304546168366.mp4
20250914010310979460438.mp4
