मध्य प्रदेश भिंड । कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी ने ज़िले मे किसानों कि बढ़ती खाद समस्याओ को लेकर ज़िला शासन प्रशासन को दी चेतावनी, खाद कि समस्याओ का नही हुआ जल्द निराकरण तो कांग्रेस करेगी कलेक्टरेट का घेराव, खाद कि काला बाजारी के लगाए आरोप, कलेक्टर एवं भिंड भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि खाद पर्याप्त मात्रा मे है, तो फिर किसानों को मिल क्यों नही रहा, आये दिन खाद के लिए किसान आपस मे लड़ - झगड़ रहे है कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष पिंकी भदौरिया जी ने कल भिंड मे किसानों की लड़ाई का बीच बचाव कराया एवं खाद वितरण करवाया। देखे भिंड से विमलेश की रिपोट 151186542
20250904212402204423550.mp4
2025090421260192966122.mp4
