मध्य प्रदेश शिवपुरी । पिछोर नगर परिषद में लेखपाल पद पर पदस्थ दीपक पुत्र शीशपाल बनाफर एवं रामबाबू पूत्र बालकृष्ण त्रिपाठी को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है जिसमे विशाल पुत्र संतोष केवट से नगर पालिका में कंप्यूटर प्रिंटर आदि का टेंडर था जिसमें नगर पालिका से चार लाख 72000 का भुगतान होना था इस भुगतान करने के लिए नगर पालिका में 60000 का कमीशन मांगा था इसके बाद विशाल केवट ने लोकायुक्त ग्वालियर से संपर्क किया इसके बाद विशाल केवट पहली किस्त ₹30000 लेकर नगर पालिका पहुंचा उसके बाद लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के बाबू दीपक बनाफर एवं रामबाबू त्रिपाठी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसमें फरियादी विशाल केवट का कहना है कि पिछोर के सीएमओ ने बोला था कि यहां पर बगैर कमीशन के कोई काम नहीं होता है देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोट 151173825

20250904180342553203350.mp4
फरियादी विशाल केवट
20250904180700981878125.mp4
C.M.O आनंद शर्मा नगर परिषद पिछोर