ब्यूरो चीफ
✍️ अंकित गुप्ता की कलम ✍️
फास्ट न्यूज इंडिया चैनल ग्वालियर
प्रदेश पुलिस सेवा में अपनी सख्त लेकिन संवेदनशील कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं ग्वालियर का गर्व DIG अमित सांघी
जनता का भरोसे और कानून के प्रहरी
ग्वालियर। प्रदेश पुलिस सेवा में अपनी सख्त लेकिन संवेदनशील कार्यशैली के लिए पहचान बना चुके आईपीएस अधिकारी अमित सांघी आज ग्वालियर रेंज के डीआईजी के रूप में पुलिस और जनता के बीच विश्वास का चेहरा बन चुके हैं। 2009 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी अमित सांघी ने अपने करियर की शुरुआत से ही अनुशासन, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई को अपनी प्राथमिकता बनाया। उन्होंने सागर, रीवा, मुरैना और बलाघाट जैसे जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपराध और माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की और जनता में यह संदेश स्थापित किया कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। इसके बाद भोपाल में विशेष सशस्त्र बल के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए उन्होंने पुलिस बल में नई ऊर्जा और अनुशासन का संचार किया। हाल ही में हुए तबादलों के बाद जब उन्हें ग्वालियर रेंज का डीआईजी बनाया गया, तो पूरे क्षेत्र में जनता और पुलिस के बीच एक नई उम्मीद और विश्वास की लहर दौड़ गई अमित सांघी हमेशा कानून और न्याय की कसौटी पर खरे उतरते हैं। हाल ही में हाईकोर्ट ने बेलगढ़ा थाने की एक पुरानी जांच में उन्हें क्लीन चिट दी, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी कार्यशैली पूरी तरह न्यायप्रिय और निष्पक्ष है। अपराधियों में उनका खौफ़ है तो आम जनता में उनके प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना। यही वजह है कि ग्वालियर आज उन्हें अपने क्षेत्र का प्रहरी मानकर देखता है। वर्दी में कठोर अनुशासन और जनता के प्रति अपनापन—इन्हीं गुणों ने उन्हें एक ऐसे अफसर की पहचान दी है, जो पुलिस और जनता के बीच साझेदारी और विश्वास की नई मिसाल गढ़ रहे हैं।
