वाराणसी। 'सबसे सुंदर साध्वी महाकुंभ 2025' का तमगा हर्षा रिछारिया को हासिल है। यह उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर बायो में भी लिखा है। बात सच भी है। साल की शुरुआत जब महाकुंभ स्नान से हुई तो सबसे चर्चित चेहरे के तौर पर हर्षा रिछारिया ही सामने आईं। साध्वी के गेटअप में वह कुंभ के आयोजन में सामने आईं और पूरी तरह से छा गईं।
महाकुंभ के साध्वी लुक के साथ ही वह वाराणसी भी आईं थीं और खूब चर्चा बटोरी थी। हर्षा का नया वीडियो फिलहाल चर्चा में है। इस बाबत उन्होंने गाड़ी होने की सामाजिकता को लेकर अपने बुरे अनुभव को फेसबुक पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने नई गाड़ी लेने की फोटाे और वीडियो जारी कर अपने अनुभव को सामने रखा है। अपने वीडियो में परिवार के साथ महिंंद्रा कंपनी की गाड़ी खरीदने से संबंधित वीडियो और फोटो में भी वह पूरी तरह आध्यात्मिक लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस पोस्ट को भी लोग बदलते दौर के लिहाज से खूब सराहना कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा है कि - "हो सकता है कि गाड़ी लेना किसी के लिए बहुत छोटी बात हो पर हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात है और बहुत बड़ी खुशी है जो महादेव की कृपा से मिली है। इस दिन का इंतजार बहुत महीनों से किया था और सच बताऊं तो गाड़ी न होने की वजह से तिरस्कार और लोगों ने अपमान भी बहुत किया। एक गाड़ी लेना आज जरूरत से ज़्यादा रुतबे वाली बात हो गई है।
आज समाज में ये आंका जाता है कि अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आपकी कोई हैसियत नहीं है। पर हम मध्यम वर्गीय परिवार के लोग हैं और हम हर खर्चे का गुणा भाग करके ही बड़ी चीज़ों को खरीदते हैं ना कि समाज की सोच के हिसाब से। जिन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में अपना असली रूप दिखाया, दिखाकर दूर हुए उनका भी धन्यवाद और जिन अपनों ने साथ दिया हर कदम पर उनका दिल से धन्यवाद और जो लोग जल गए उनको भगवान सदबुद्धि दें।"
हर्षा रिछारिया के इस वीडियो और फोटो पर उनके समर्थकों ने भी खूब कमेंट और पोस्ट को साझा कर उनके गाड़ी होने को लेकर अपने विचार भी जाहिर किए हैं। सामाजिक तौर पर गाड़ी की जरूरत को लेकर उनके सधे शब्दों की वजह से उनकी यह पोस्ट काफी चर्चा में भी है।
