लकड़ी के लिए बनेगा स्टोर रूम
मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार रूपा फाउंडेशन 18 करोड़ की लगात से करा रही है। वहीं हरिश्चंद्र घाट का कायाकल्प 17 करोड़ से हो रहा है। इसमें शवदाह गृह का निर्माण, प्रतीक्षालय, महिला-पुरुष व दिव्यांग के लिए अलग-अलग शौचालय, लकड़ी को रखने के लिए स्टोर रूम, सामुदायिक बैठक कक्ष, आफिस व चिमनी का निर्माण प्रस्तावित है।
बोले अधिकारी
‘‘मणिकर्णिका घाट व हरिश्चंद्र घाट पर बेतरतीब लकड़ियों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए स्टोर रूम का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं लकड़ी की दरों में पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए दोनाें घाटों पर बोर्ड लगवाने का निर्णय लिया है ताकि मनमानी वसूली पर लगाम लग सके। -अशोक कुमार तिवारी, महापाैर।